एम्बुलेंस में ईधन भराने पर 50 प्रतिशत मूल्य माफ़ करे सरकार : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश एम्बुलेंस एक आपातकालीन परिस्थिति में उपयोग होने वाला वाहन है। मरीजों को अस्पताल ने जाने और लाने के काम आती है। इसमें आपातकालीन उपकरण उपलब्ध होते है जो मरीजों को तुरंत राहत पहुंचाते है। यह मरीजों को जल्द से जल्द चिकत्सा संस्थानों और अस्पताल तक ले जाती है।
उक्त विचार ऐम्स एंबुलेंस यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर समिति संरक्षक के तौर पर व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा की एम्बुलेंस के ड्राईवर रात दिन मरीजो को अस्पताल तक जल्द से जल्द पहुचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर तीव्र गति से पहुचते है और मरीजो की जान को बचाते है उसकी उनकी जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है खरोला ने दीपिका अग्रवाल को अध्यक्ष बनाए जाने व सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं व सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाई दी।
खरोला ने कहा की कोरोना काल के दौरान जब सब महामारी के डर से घर पर थे तो वही एम्बुलेस में कार्यरत ड्राईवर और एम्बुलेंस के सहायक कोरोना के संक्रमित मरीजो को अस्पताल तक ले जाने में अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कर रहे थे ।
खरोला ने सरकार से मांग करते हुए कहा की एम्बुलेंस की गाड़ी में लगने वाले समस्त टैक्स को माफ़ करे और हर बार ईधन भराने पर 50 प्रतिशत मूल्य कम करे ।