महंत बनने पर तीर्थ पुरोहितों ने किया रवि शास्त्री का भव्य स्वागत
1 min read
ऋषिकेश आज चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूक धारी महापंचायत के अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत कोटियाल एवम केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ल तथा योगनगरी ऋषिकेश के संक्रांत नागरिकों द्वारा युवा महंत एवम यशश्वी महंत तुलसी मानस मन्दिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज का भव्य स्वागत किया गयाक्योंकि अभी युवा मन्त जी को महामंडलेश्वर द्वारा चादर म्हणताई से नवाजा गया l
इस शुभ अवसर पर महंत के जिंदाबाद के नारे लगे ऋषिककुमारो द्वारा वैदिक मंत्रों स्वस्तिवाचन किया गया इस अवसर पर अध्य्क्ष कृष्ण कांत कोठियाल ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा शुभ संकेत है कि आज के परिवेश में युवा संतो को महंत पद पर सुशोभित करके हम आने वाली पीढ़ी को अच्छा संदेश जिसके की सनातन धर्म की ध्वजा को आगे ले जा सके और हिन्दू धर्म को बचाने में आगे ले जा सके
इस अवसर पर अखिलेश कोठियाल विनोद शुक्ला अभिषेक शर्मा रमाकान्त भारद्वाज रामचोबे धीरेंद्र जोशी दीपक दरगन महेश सूद शुभम भारद्वाज प्रशांत भट्ट आदि मौजूद थे l