गढ़वाल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी की चरमराई व्यवस्था, व्यापारियों में रोष
1 min read
ऋषिकेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के 21वे दिन गढ़वाल मंडल की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी मे जाकर जनसंपर्क अभियान किया व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की ।
खरोला केे बताया कि गढ़वाल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी ऋषिकेश में स्थित है परन्तु वर्षो से इसकी स्थिति ज्यू की त्यू है, जनसम्पर्क के दौरान आढतियो ने अपनी कई परेशानियों को साझा किया और यह भी बताया की सरकार मे बैठे जनप्रतिनिधियों तक अपनी परेशानियों को पंहुचा चुके है परन्तु व्यपारियो के प्रति सरकार आँख मूंद कर बैठी है ।
खरोला ने कहा की कोरोना काल का दंश झेल चुके व्यापारियों को वर्तमान में सरकार से उम्मीद है की उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सरकार हाथ बढाए और उनका साथ दे परन्तु सरकार ने इसके विपरीत व्यापारियों को उनके हाल में छोड़ दिया है ।
खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 3 बार के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के घर के निकट 100 मीटर पर मंडी है पर उन्होंने ने एक बार भी मंडी और वहा के व्यापरियों की सुध नहीं ली, और ना ही कोरोना काल के दौरान व्यापरियों का हाल जानना चाह जो बहत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
खरोला ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश और ऋषिकेश में कांग्रेस के झंडा लहराने के बाद ऋषिकेश की मंडी को हाईटेक बनेगी जहाँ आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। जहाँ पार्किंग, बैंक, मोहल्ला क्लीनिक, जनरल स्टोर, किसानों को रोकने के लिए कमरे भी बनाए जाएंगे। वहीं अन्य स्टेट से आने वाले व्यापारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी निर्माण मंडी के अंदर ही होना है। कोल्ड स्टोर भी बनाया जाएगा, ताकि आढ़तियों को फल-सब्जियों के स्टॉक के लिए दूर न जाना पड़े
खरोला ने कहा ऋषिकेश की मंडी को देश की अत्यधिक बड़ी व अत्य आधुनिक मंडी और फल व आढ़त मंडी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
इस दौरान पार्षद मनीष शर्मा, संजय गुप्ता ,कुलदीप शर्मा पवन शर्मा जयपाल शर्मा गोपाल भाटिया राकेश चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।