भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय का उद्घाटन शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ।
1 min read
आज दिनांक 27 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के कैंप कार्यालय सिद्धार्थ सेंट्रल पूर्व में सिद्धार्थ मार्बल कांवली रोड स्थित द्वितीय तल पर परमाध्यक्ष शारदा पीठाधीश्वर अनंन्तश्री जगगुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम जी महाराजजी के कर कमलों द्वारा कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ
इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य ने महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल को अनंत हार्दिक शुभकामनाओं के साथ स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि जैसे भाजपा दिन प्रतिदिन उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर रही है उसी प्रकार आप भी सदैव निष्ठा एवं समर्पण के भाव के साथ पार्टी संगठन में नित नए आयामों को प्राप्त करेंगे ।
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कैंप कार्यालय के उद्घाटन के शुभ अवसर पर प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए कहा कि सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून का कैंप कार्यालय खोलने पर मैं इनको साधुवाद देता हूं इनको एवं इनकी टीम को बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रदान करता हूं।
उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ,राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली ,कैंट विधायक सविता कपूर एवं ज्योति प्रसाद गैरोला ,आदि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।