अतिथि शिक्षकों ने तदर्थ नियुक्ति मांग को लेकर सरकार को चेताया
1 min read
देहरादून :आज प्रदेश भर के हजारों अतिथि शिक्षक जो दुर्गम व अति दुर्गम के स्कूलों में अपनी सेवा दे रहे हैं, ने आज सचिवालय कूच कर सरकार को दो टूक शब्दों में जबाब दे दिया है कि यदि सरकार ने 45000 अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति देकर उनका भविष्य सुरक्षित नहीं किया तो वह आने वाले विधान सभा में इसका जबाब देगी l
अतिथि शिक्षकों के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया था कि अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य के लिए गृहजनपद मैं कार्यरत अतिथि शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा किंतु सरकार ने इसका शाशनादेश जारी अभी तक नहीं किया है जो किअतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ कुठाराघात है। सरकार को चाहिए कि इसका शासनादेश निकाल कर अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति प्रदान.करें l
अतिथि शिक्षक ने तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर कहना था कि सरकार अपने कहे वादे से मुकर रही है क्योंकि शासनादेश जारी ना होना इस बात का घोतक है तथा अतिथि शिक्षकों ने आज एक सुर में सरकार को चेतावनी दे दी है चुनाव से पहले सरकार इसका शासनादेश जारी करें l