विधानसभा अध्यक्ष ने शहर में हो रही चोरियों की घटना पर चिंता जताते हुए इसका खुलासा करने और दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए l
1 min read
ऋषिकेश 20 दिसंबर l विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज एक बैठक के दौरान शहर कोतवाल रवि सैनी को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से शहर में चोरियों की घटना हो रही है यह चिंताजनक है इसका शीघ्र खुलासा किया जाए और दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए l
श्री अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर शहर कोतवाल रवि सैनी से कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों का नियमित सत्यापन किया जाए जिन स्थानों पर नशीले पदार्थों की बिक्री होने की संभावना है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां उचित कार्रवाई की जाए l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि नशा प्रवृत्ति बढ़ाने वाले लोगों के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए l श्री अग्रवाल ने कहा है कि सप्ताह के अंत में ऋषिकेश एवं पहाड़ की ओर बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश से होकर गुजरते हैं इसलिए यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो l उन्होंने कहा है कि आस्था पथ के किनारे सुबह शाम असामाजिक तत्व अश्लील हरकतें करते हैं इसलिए वहां पर भी गश्त बढ़ाई जाए l उन्होंने शहर में हो रही चोरियों को रोकने के लिए रात्रि में नियमित गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए l
शहर कोतवाल रवि सैनी ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा है कि नियमित रूप से पुलिस द्वारा गस्त की जाती है शहर के अंदर जिन समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने अवगत कराया है उसको शीघ्र ठीक कराया जाएगाl