वाहन दुर्घटना में गोहरीमाफी के दिगंबर सिंह गोनियाल व चौदह बीघा क्षेत्र के संदीप कुडीयाल की असमय मृत्यु का समाचार सुनकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रातः ही एम्स के मोर्चरी में पहुंच कर मृतक परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की
1 min read
ऋषिकेश 14 दिसंबर l वाहन दुर्घटना में गोहरीमाफी के दिगंबर सिंह गोनियाल व चौदह बीघा क्षेत्र के संदीप कुडीयाल की असमय मृत्यु का समाचार सुनकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल प्रातः ही एम्स के मोर्चरी में पहुंच कर मृतक परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह अत्यंत दुखद है। वाहन दुर्घटना में दोनों ही नवयुवकों का निधन हो गया उन्होंने कहा है कि परिजनों के सामने एक दुख का पहाड़ है उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे|

