मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 6 के छात्र इशांत नेगी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।
1 min read
मुख्यमंत्री छात्र प्रोत्साहन छात्र वृत्ति योजना में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पटना यमकेश्वर के कक्षा 6 के छात्र इशांत नेगी ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।
गत वर्ष अक्टूबर माह की 20 तारीख को यह परीक्षा समस्त राज्य मे आयोजित की गई थी जिसमें राज्य के 19634 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।लेकिन समस्त राज्य के 1968 छात्रों का इसमें चयन किया गया है।इन छात्रों को प्रतिमाह कक्षा6 में 600 कक्षा7 में 700 व कक्षा 8 में 800 रुपये के हिसाब से तीन वर्षों तक यह धनराशि दी जायेगी।
छात्र की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह राणा सहयोगी अध्यापक अशोक क्रेजी, शुकदेव व अंजना बिष्ट ने हर्ष जताया है।