November 13, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सैन्य धाम का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाए : राजपाल खरोला

1 min read

: ऋषिकेश 9 दिसम्बर, 2021
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के गौरव, तीनों सेना के अध्यक्ष श्री बिपिन रावत जी को 2 मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित करी और जब तक सूरज चाँद रहेगा बिपिन रावत तेरा नाम रहेगा और भारत माता के जयकारे लगाये गये और ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें, उनकी पत्नी सहित इस दुर्घटना में शहीद हुए सेना के सभी जवानों को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।
खरोला ने कहा की श्री बिपिन रावत जी का असामयिक निधन देश और विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। शौर्य एवं पराक्रम के शीर्ष पर अजेय रहे, भारत के वीर सपूत, उत्तराखंड के लाल, भारतीय सेना के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के योगदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा।
खरोला ने कहा की उत्तराखंड ऐसा राज्य है जहाँ लगभग हर परिवार से कोई सदस्य सेना में जाकर देश की सेवा कर रहा है उन तमाम सैन्य परिवारों और देश के समस्त सैन्य परिवारों के साथ हर भारतीय आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को भावभीनी श्रधांजलि दे रहा है ।
खरोला ने कहा की जनरल रावत ने अदम्य साहस के साथ देश की सेवा की।उनके रणनीतिक कौशल के चलते चीन और पाकिस्तान की सेनाएं भी उनसे घबराती थीं। सुरक्षा के क्षेत्र में देश के लिए बहुत कुछ किया। उनका निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी।
खरोला ने सरकार से मांग करते हुए कहा की देहरादून में बन रहे सैन्य धाम का नाम प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी के नाम से जाना जाए और उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम में बिपिन रावत जी के देश के प्रति दी गयी योगदान को पाठ्क्रम में शामिल किया जाए जिससे बच्चे को भारत के वीर सपूत के बारे में जान सके और उनको हमेशा याद करा जा सके ।
आज मौके पर सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, भगवान सिंह पवार, मधु जोशी, राजेन्द्र गैरोला, उमा ओबराय, अशोक सडाना, जितेन्द्र पाल पाठी, जतिन जाटव, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, जीतेन्द्र यादव, सोनू पाण्डेय, एकांत गोयल, राहुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News