आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव कर भाजपा का चेहरा जनता के सामने करेगी उजागर-डॉ राजे सिंह नेगी
1 min read
ऋषिकेश- विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार का घैराव करेगी। पार्टी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बुधवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि भाजपा 2017 में जल जंगल जमीन को बचाने के वादे के साथ साथ,महिला सुरक्षा, रोजगार,शिक्षा में सुधार सहित विभिन्न वायदों को कर प्रंचड बहुमत के साथ उत्तराखंड की सत्ता पर काबिज हुई थी लेकिन उन सभी वादों को सत्ता के मद में चूर होकर भाजपा सरकार ने भुला दिया।उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाई है। विधानसभा प्रभारी ने कहा कि आप पार्टी मौजूदा नाकारा निकम्मी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर उसके काले और भयानक चेहरे को जनता के सामने उजागर करेगी।भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों से जनता को जो ठगने का कार्य किया है उसको लेकर विधानसभा घेराव किया जायेगा। पार्टी भाजपा सरकार के कुशासन और जुमलेबाजी से प्रदेश की जनता को अवगत कराएगी।उन्होंने कहा मौजूदा सरकार ने बीते साढ़े चार साल में केवल उत्तराखंड की जनता का शोषण किया है। जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए 9 दिसंबर को होने वाले विधानसभा सत्र में आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करेगी।इस दौरान दिनेश असवाल,दिनेश कुलियाल,मनमोहन नेगी,चंद्रमोहन भट्ट,सरदार निर्मल सिंह, प्रभात झा, पंकज गुसाईं,विक्रांत भारद्वाज,अश्वनी सिंह,सुनील वर्मा,लालमणि रतूड़ी महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय,सीता पयाल,इंदु उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

