कैबिनेट में देवस्थानम बोर्ड के पूर्ण रूप से भंग होने पर ऋषिकेश के हर घर पर दीप जलाकर मनाया जाएगा उत्साह : राजपाल खरोला
1 min read
ऋषिकेश:
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जयराम आश्रम में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूक धारी महापंचायत समिति अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियन जी, सचिव हरि डिमरी , कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला , विशेष सहयोगी तीर्थ ईश्वर प्रसाद कपरवान जी का जयराम आश्रम के अध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने स्वागत किया और उत्तराखंड सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा के बाद तीर्थपुरोहितों के साथ उत्साह मनाया ।
केदारनाथ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने सरकार को शुद्ध बुद्धि दी हैं। जैसे ही कैबिनेट में बोर्ड पूर्ण रूप से भंग होगा। पुरोहित और पंडा समाज धूमधाम से उत्सव मनाएगा ।
खरोला ने कहा की भाजपा सरकार की न नया क़ानून कृषि बिल को वापिस लेने की मंशा थी और न ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की कोई मंशा थी परन्तु आगामी चुनाव की हार के अंदाजे से भाजपा सरकार ने आंदोलकारियो की सुध ली है ।
खरोला ने कहा की तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बावजूद सरकार ने सदन से विधेयक पारित कर अधिनियम बनाया। चारधामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी आंदोलन पर उतर आए, लेकिन भाजपा सरकार अपने फैसले पर अडिग रही। भाजपा सरकार के ही राज्य सभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करी थी परन्तु भाजपा सरकार के अहंकार के चलते न उसे तीर्थ पुरोहित दिखे न ही उनके द्वार किया जा रहा प्रदेश व्यापी आन्दोलन।
खरोला ने कहा की देवस्थानम बोर्ड विधेयक उसी विधानसभा में पारित हुआ था जहाँ के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल है, और आज प्रदेश की इन पांच साल के तीनो मुख्यमंत्रीयो, और विधासनभा अध्यक्ष, और पूरी कैबिनेट और तमाम भाजपा विधायको को तीर्थ पुरोहितो से माफ़ी मागनी चाहिए और पूरे प्रदेश में पश्चताप यात्रा निकालकर प्रदेश वासियों से माफी मांगे ।
खरोला ने कहा की विधानसभा सत्र के दौरान पूर्ण रूप से जब देवस्थानम बोर्ड को भंग करा जाएगा तो ऋषिकेश विधानसभा के हर घर पर दीप जलाकर इसका उत्साह मनाया जाएगा इस दौरान श्री रवि शास्त्री ,रमाकांत भारद्वाज, विनोद अग्रवाल, मनीष शर्मा,अशोक शर्मा, अशोक रस्तोगी ,अभिषेक शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। ।

