तीन राज्यों की जीत पर भाजपा का जश्न शुरू, आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया
1 min read
भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में जीत हासिल होने पर ढलवाला मुनि की रेती मंडल के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम दत्त सेमवाल ने कहा कि भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के विश्वास की जीत है तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों की जीत है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रेम सेमवाल, विनोद कुकरेती मंडी समिति अध्यक्ष नलिन भट्ट ,दिनेश कोटियाल राजेंद्र थलवाल विवेक रावत धूमन थलवाल कमलेश भट्ट वंदना थलवाल राजकुमारी जखमोला विजयलक्ष्मी भंडारी, सरदी कुड़ियाल देवी भट्ट ,शुभम ,अरविंद हिमांशू राकेश पूरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।