ऋषिकेश में परशुराम चौक पर शिरडी साईं मंदिर का उद्घाटन
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
ऋषिकेश 27 नवंबर| ऋषिकेश में परशुराम चौक पर शिरडी साईं मंदिर के उद्घाटन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने साईं भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य मार्ग से मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से घोषणा की|
साईं मंदिर के उद्घाटन अवसर पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान भजन गायकों द्वारा शिर्डी साईं भगवान की महिमा का गुणगान किया गया| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने साईं मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की इस अवसर पर शिरडी साईं धाम समिति द्वारा मंदिर निर्माण के लिए किए गए सहयोग एवं सड़क निर्माण की घोषणा के लिए विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान किया गया|
इस अवसर पर साईं सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक थापा, उपाध्यक्ष विजेंद्र गौड़, सचिव वेद प्रकाश ढींगरा, सह सचिव संजीव नागपाल, सह सचिव संजय कपूर, ओम प्रकाश मुल्तानी, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद संजीव पाल, पार्षद राजू नरसिमा, महामंत्री व्यापार सभा प्रतीक कालिया, लोकेश कटारिया, हरिओम तनेजा, सुरेंद्र मल्होत्रा, साईं भजन गायक अंजली थापा, साईं भजन गायक राकेश जुनेजा, सुरेंद्र सक्सेना, दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

