November 15, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सुराज सेवा दल ने शुरू किया, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम

1 min read

हरिद्वार :सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक  एक पत्र प्रेषित किया है जिसमें विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की है स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खनन विभाग, आबकारी विभाग एवं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण विभाग मैं भ्रष्टाचार दिन प्रतिदिन बढ़़ रहा जिस कारण मध्य्यमवर्गी परेशान य  सुराज सेवा दल के अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा गया है कि है जो लोग धनबल से संपन्न हैं उनके लिए कोई कानून नहीं है, सारे कानून सिर्फ मध्यमवर्गीय व गरीबों के लिए ही लागू होते हैं,?आज अधिकारी मध्यम वर्गीय गरीबों का शोषण करते है,l

सुराज सेवादल  के अध्यक्ष ने कहा है कि बिना सत्ता के  हमारी लड़ाई जारी रहेगी व आम जनमानस को एकत्रित कर भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर महंगाई पर अंकुश लगाएगा!l उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम जो कागजों तक सीमित रह गया है, उसको धरातल पर उतार कर गरीबों के परिवारों को भी शिक्षित कराएगा, आयुष्मान कार्ड को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड की तहत सरल बनाकर ही दम लेगा! आयुष्मान कार्ड को अस्पताल पहुंचते ही लागू होना चाहिए क्योंकि मूल खर्चा मरीज के टेस्टिंग मैं ही आता है, खनन को अवैध रूप से नहीं होने देगा, व अवैध नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएगा, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भ्रष्टाचार में पूर्ण रुप से संलिप्तता को रोककर आम जनमानस को निजात दिलाएगा l
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त ने बताया कि उत्तराखंड को एक रोबिन्हुड की जरूरत है, एक बाला साहिब जी की जरूरत है जो हमें अपने अध्यक्ष रमेश जोशी जी में दिखता है, उत्तराखंड में सुराज सेवा दल भ्रष्टाचार पोल खोल कार्यक्रम करता रहेगा ,और समय-समय पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगा ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रही अफसरशाही को लगाम लगा सके और आम जनमानस को निजात मिल सके इस अवसर पर सुराज सेवा दल के राजेंद्र पन्त निखिल प्रकाश नफीस सुनीता पूनम वंदना सुदेश उज्जवल संजय पूजा मोहित विकास कुसुम विमला दीपा संदीप कविता अनुज रेखा गीता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News