‘आप’ की सरकार बनी तो आर0टी0ओ0 में फेसलेस व्यवस्था कायम होगी ;विजय सिंह पवार
1 min read
ऋषिकेश ; आप कार्यकताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार के नेतृत्व में ऑटो चालकों से जाकर मुलाकात की।अरविंद केजरीवाल जी ने हरिद्वार दौरे के दौरान ऑटो एवम टैक्सी चालकों के लिए कई घोषणाएं की। आप कार्यकर्ताओ ने ऑटो टैक्सी चालकों को इन घोषणाओं की जानकारी दी जिसे ऑटो चालकों ने बहुत सराहा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह पंवार ने बताया कि ऑटो और टैक्सी किसी भी शहर या प्रदेश की लाइफ लाइन होती है,सरकार को इस सेक्टर को सहयोग करना चाहिए।aap की सरकार बनते ही ऑटो टैक्सी चालकों एवम मालिको को rto कार्यो में face less व्यवस्था दी जाएगी जाएगी जिससे भ्रस्टाचार खत्म होगा।चालकों के दुर्घटना में चोटिल होने पर सरकार द्वारा फ्री इलाज किया जाएगा।दिल्ली की तर्ज पर गाड़ी पर फिटनेस फीस खत्म कर दी जाएगी।एवम ऑफिसियल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
ऑटो टैक्सी चालकों को आम आदमी पार्टी से बहुत आशाएं हैं और उनका कहना है कि अभी तक वे सिर्फ अव्यवस्था और भ्रस्टाचार के शिकार रहे, आप एक ऐसी पार्टी है जो उनके बारे में सोच रही है।

