कुमालड़ा-कद्दूखाल मार्ग पर खेतु के समीप 1 कार सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त की सूचना।
1 min readकुमालड़ा-कद्दूखाल मार्ग पर खेतु के समीप 1 कार सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त की सूचना।
राजस्व, पुलिस टीम को रवाना किया
1 व्यक्ति ऊपर ही छिटक गया, जो ठीक है।: दूसरा व्यक्ति कार के साथ नीचे खाई में । कार में 2 व्यक्ति: है
उक्त घटना में बाईक पर 2 व्यक्ति थे।1 सामान्य है।1 मृतक है, जिसको खाई से ऊपर सड़क पर लाया जा रहा है।
शव को सड़क तक लाया गया, एम्बुलेंस मौके पर है।
सत्यम कृषाली पुत्र वचन कृषाली उम्र-20 वर्ष (मृतक), पता-कालोवाला, देहरादून।
2-ऋषभ सोलंकी उम्र-18 वर्ष, (सुरक्षित) पता-उपरोक्त।

