September 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 14 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 29 मई, 2023
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 14 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस मौके पर ग्राम कुल्पी अखोड़ीसेरा तहसील गजा ने विगत दिनों वर्षात/दैवीय आपदा से मकान को हुई क्षति का मुआवजा देने का अनुरोध तथा ग्राम छाती नकोट के ग्रामवासियों ने छाती मोल्ठा मोटर मार्ग निर्माण में निकले पत्थरों को बिना अनुमति के बेचे जाने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर/टिहरी को प्रकरण पर जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम रणकण्डियाल कीर्तिनगर की विनीता पटवाल ने रोजगार दिलाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर बीडीओ कीर्तिनगर को मनरेगा एवं स्वयं सहायता समूह के तहत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
ग्राम ताछला के बचन सिंह नेगी ने सड़क चौड़ीकरण के कारण बरसात मंे पानी/मलबा से भूमि व मकान को खतरा बताया, जबकि ग्राम मंज्याड़ी के सर्वेश्वर प्रसाद सेमवाल ने पीएम सड़क योजना के तहत बनी सड़क की दीवार (पुस्ता) के अधूरे निर्माण की शिकायत की गई, जिस पर क्रमशः एसडीएम नरेन्द्रनगर एवं अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम भल्डियाणा के नरेश सिंह ने अपनी माता व भाई को पुनर्वास नीति के तहत भूखण्ड आंवटित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को प्रकरण पर आज ही स्पष्ट आख्या मय शासनादेश सहित प्रार्थी व कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में एडीएम के.के. मिश्र, सीएमओ मनु जैन, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, डीईओ वी.के. ढौंडियाल मनीष कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News