वोमई की घटना में मंत्री के नुक़सान की भरपाई करने हेतु कोतवाली ऋषिकेश पहुँचे, पुलिस ने किया लेने से इनकार
1 min read
                ऋषिकेश आज दिनांक 15/5/23 शहर वासियों ने आपस में सहयोग करके 2 मई की घटना में मंत्री के द्वारा अपने 1150 रूपये, पैन व कुर्ता का नुक़सान बताया था जिसको आज शहर के कुछ लोगों ने मिलकर कोतवाली ऋषिकेश में लौटाने पहुँचे जिसको पुलिस ने लेने से मना कर दिया तो मौक़े पर मौजूद लोगों ने यह सामान डाक द्वारा भिजवाने की बात कही ।
समाजसेवी संजय सिल्सवाल ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के द्वारा दो व्यक्तियों सुरेन्द्र नेगी व धर्मवीर प्रजापति से मार पीट की गई मारपीट के बाद उनके गनर द्वारा दी तहरीर में बताया गया कि दिन दहाड़े प्रदेश के क़द्दावर मंत्री के 1150 रूपये दो निहत्थे व्यक्तियों के द्वारा लूट लिये जाते हैं, जबकि झगड़े के वीडियो मैं स्पष्ट दिख रहा है कि एक पीली क़मीज़ वाला व्यक्ति वह सामान उठा रहा है । यह एक सोचनीय और चिंतनीय विषय है क्योंकि 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस उक्त प्रकरण का खुलासा नहीं कर पाई तो हम साथियों ने मंत्री के भारी नुक़सान को देखते हुए उनके यह सामान और पैसे लौटाने के लिये कोतवाली आये हैं ।
जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव ने कहा कि ऋषिकेश शहर की एक पंरम्परा है यहॉं किसी भी व्यापारी भाई का किसी विपदा से कोई नुक़सान होता है तो शहर के लोग मिल-जुलकर उक्त व्यक्ति की आर्थिक व अन्य मदद करते हैं उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हमने व हमारे साथियों ने मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के द्वारा मीडिया व पुलिस को बताये गये उनके नुक़सान होने की बात पर उनकी मदद करने का फ़ैसला लिया ताकि ऋषिकेश की मदद करने की परम्परा क़ायम रहे ।
अरविंद हटवाल व गौरव यादव ने कहा कि मंत्री के आरोपों की पोल सभी वीडियो खोल रहे हैं और मौक़े से पैसे या जो भी रहा हो वह झगड़ा स्थल से वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि वह एक पीली शर्ट वाला व्यक्ति हैं परन्तु सरकार और पुलिस उसे ढूँढ नहीं पाई और सरकार व पुलिस की इस नाकामी से प्रदेश की छवि धूमिल ना हो इसलिये हमने ऋषिकेश के कुछ साथियों के साथ मिलकर मंत्री की मदद करने का फ़ैसला लिया और उनका जो नुक़सान हुआ उसकी भरपाई हो सके और प्रदेश का नाम भी ख़राब ना हो और हम पुलिस व मीडिया के माध्यम से मंत्री से गुज़ारिश करते हैं कि कृपया आप इसे स्वीकार करें ताकि कल के दिन अखबारों और सोशल मीडिया में कहीं फिर यह खबर ना आए कि क्षेत्रीय विधायक और वित्त मंत्री नुक़सान होने के कारण परेशान है l
सहयोग करने वालों में संजय सिल्सवाल- कुर्ता व 50 रू०, जयेन्द्र रमोला -100 रू०, राकेश सिंह – 100 रू०, दीपक जाटव – 100 रू०, संघ से जुड़े एक साथी ने गुप्त दान – 100 रू०, वैश्य समाज के दो व्यापारियों ने गुप्त 100-100 रू०, जेपी जोशी – 11 रू०, सिद्धार्थ त्रिपाठी-40 रू०, कमलेश शर्मा-50 रू०, विक्रम भण्डारी- 50रू०, रवीन्द्र भारद्वाज-50 रू०, अरविन्द हटवाल- 100 रू०, रजनीश सेठी – 100रू०, राजेश पयाल – 100 रू० कुल 1151 रू० व हिमांशु ने पैन की मदद की गई । दान दाताओं के साथ मौक़े पर बृज भूषण बहुगुणा, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

