क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से शिष्टाचार भेंट की।
1 min read
ऋषिकेश 13 मई 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान समसामयिक विषयों पर विस्तार से वार्ता हुई।
भेंट वार्ता के दौरान यूपी के कृषि मंत्री श्री शाही जी और मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने पुराने स्मरणो को साझा किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में उत्तराखंड के उत्तरप्रदेश के ही अंग होने के दौरान भी श्री शाही जी को नैनीताल और देहरादून के प्रभारी की जिम्मेदारी मिली थी। उस दौरान अक्सर श्री शाही जी का सानिध्य प्राप्त होता था।
मौके पर यूपी के कृषि मंत्री श्री शाही जी ने धामी सरकार द्वारा आयोजित श्री अन्न महोत्सव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स महोत्सव मनाया जा रहा है। मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने के लिए उसके उत्पादन और विपणन के लिए धामी सरकार का प्रयास सराहनीय है।