November 12, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

तीर्थनगरी में साधु संत के वेश में घूम रहे लोगों का सत्यापन कराने की मांग की गई

1 min read

 

मुनी की रेती  तीर्थनगरी लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, तपोवन, ऋषिकेश आदि जगहों पर कुछ बाहरी लोग साधु संत के वेष में घूमकर तीर्थनगरी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। यह लोग बांगलादेशी और अन्य देशों से आकर त्रिवेणी घाट समेत गंगा किनारे और तटों पर अपना रेन बसेरा बना रहे हैं। इस दौरान यह पर्यटकों और सैलानियों को स्मैक,चरस आदि की सप्लाई करते हैं। हाल ही में थाना मुनि की रेती क्षेत्र में हरियाणा निवासी एक फक्कड बाबा ने एक युवक को स्मैक और कुछ पैसे के लिए मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से तीर्थनगरी के संत समाज आहत हुए हैं। इससे संत समाज की छवि धूमिल हो रही है। तीर्थनगरी में लाखों तादाद में देश, विदेश के पर्यटक और सैलानी आते हैं। अप्रैल महीने से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। तीर्थनगरी में जी- 20 के कार्यक्रम भी आयोजित होने हैं। जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दोबारा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को तीर्थनगर में सत्यापन अभियान ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है। यदि ऐसा न हुआ तो संत समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा।

अध्यक्ष स्वामी युवराज संत गोपालiचार्य जी महाराज भवदीय अखिल भारतीय संत समिति ऋषिकेश              महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास  महाराज स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी स्वामी चेतन स्वरूप महाराज स्वामी आलोक हरि महाराज स्वामी प्रमोद दास महाराज स्वामी नारायण दास साध्वी स्वतंत्रता चैतन्य स्वामी राम पदम दास तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज आदि संत उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News