सुरकंडा देवी डोली उपासक एवं भागवत आचार्य अजय बिजलवान महाराज के दिव्य दरबार में प्रत्यक्ष चावल की हरियाली अपने हाथों पर उगाई जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण समस्त जनता ने देखा
1 min read
मुनी की रेती : आज दिनांक 12 3 2023 को ढाल वाला मुनी की रेती में सुरकंडा देवी डोली उपासक एवं भागवत आचार्य अजय बिजलवान महाराज के दिव्य दरबार में मीडिया के सामने प्रत्यक्ष चावल की हरियाली अपने हाथों पर उगाई जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण समस्त जनता ने देखा और मां सुरकंडा के जयकारे लगाएl
देव डोली के मुख्य पुजारी सचिन डबराल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कुछ विधर्मी लोग कह रहे थे कि चावल की हरियाली नहीं उठ सकती है परंतु आज मां सुरकंडा ने प्रत्यक्ष प्रमाण दे दिया साथ ही बताया कि कण-कण में भगवान विराजमान है और उत्तराखंड देवों की भूमि है और यहां पर ऐसे चमत्कार होते रहते हैं l
मुख्य पुजारी डबराल ने बताया कि मां भगवती की कृपा श्री बिजवान जी पर बाल्यकाल से ही है जब वह श्री दर्शन महाविद्यालय के छात्र थे तब से ही सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं जन कल्याण के लिए मां भगवती का दिव्य दरबार प्रत्येक रविवार को लगाते हैं
मां सुरकंडा देवी डोली दिव्य धाम को
विराट वैष्णव मंडल के अध्यक्ष, अखिल भारतीय संघ समिति उत्तराखंड के उपाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य महामंडलेश्वर श्री दयाराम जी महाराज, रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर के महंत ,रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष , गोपाल आचार्य महाराज, श्री केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, प्रमोद दास महाराज ,श्री लोकेश दास जी महाराज, श्री महावीर दास जी महाराज, एवं संस्कृत छात्र सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री पुरुषोत्तम कोठारी एवं समस्त हम तो समाज ने सुरकंडा देवी डोली उपासक अजय बिजवान को अपना पूर्ण समर्थन दिया l

