November 12, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तराखंड की बेटी स्वाति जोशी का एम टेक कोर्स हेतु हावर्ड यूनिवर्सिटी लन्दन में हुआ चयन l

1 min read

जहां चाह वहां राह यानी जीवन में कुछ पाने की ललक हो और ऊंचाइयों को छूने की सामर्थ हो, तो जरूर एक ना एक दिन व्यक्ति उन ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है ,जिन ऊंचाइयों कि उसने परिकल्पना की थी, आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड की बेटी स्वाति जोशी का एम टेक कोर्स हेतु हावर्ड यूनिवर्सिटी लन्दन में चयन हुआ है l यह विश्व की एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसमें चयन होना भी गौरव की बात है l

 स्वाति जोशी वर्तमान समय में कुरुक्षेत्र हरियाणा में निवासरत हैऔर मूल रूप से ग्राम कुरयालू गांव पोस्ट मोहन चट्टी , जिला पौड़ी गढ़वाल के निवासीी हैं स्वाति केे पिता पी डब्लू डी (डी &आर ) कुरूक्षेत्र हरियाणा डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैंं माता श्रीमति अंजू जोशी एक सामान्य ग्रहणी है l

उधर स्वाति जोशी के हावर्ड यूनिवर्सिटी लन्दन मैं चयन केेे बाद उनके मूल गांव में खुशी की लहर है तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गौौड ने अपनी भतीजी के चयन पर बधाई देते हुए कहा है केेेेे यह उत्तराखंड का सौभाग्य हैैैै कि हमारी बेटी देश व विदेश में अपना नाम  रोशन करने ही क्षेत्र का व उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैै  l

स्वाति जोशी को उनकी कामयाबी पर  वीरेन्द्र प्रसाद जोशी सुदेश भट्ट, जगदीश प्रसाद भट्ट ,राम लाल बेलवाल, महिमानन्दभट्टकोटी , अमित गौड आदि पारिवारिक सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

:   इस कोर्स के लिए स्वाति से पूर्व  मुकन्दी लाल शर्मा का भी चयन हो चुका है इस तरह से मात्र 2 लोगों का चयन हुआ है जिसमें पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र से एक मात्र बेटी है स्वाति जोशी ,,जिसने यह मुकाम हासिल किया है  l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News