हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रो भोले महाराज के जन्मोत्सव पर हंस कल्चरल सेंटर कोटद्वार कार्यालय में विद्यार्थियों एवं निर्धन महिलाओं को वस्त्र वितरित कर मनाया गया l
1 min read
ऋषिकेश :आज उत्तराखंड अध्यात्म गुरु व हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रो भोले महाराज के पावन जन्मोत्सव पर हंस कल्चरल सेंटर कोटद्वार कार्यालय में विद्यार्थियों एवं निर्धन महिलाओं को वस्त्र वितरित कर मनाया गया एवं सिद्धबली बाबा से श्री भोले महाराज जी के दीर्घायु होने की कामना की गई
इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री संगठन अजय कुमार जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि समाज में गरीब निर्धन असहाय परिवारों के उत्थान का संकल्प माता श्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी दिन रात सफलतापूर्वक कर रहे हैं समाज के हर वर्ग के लिए निस्वार्थ भाव से बिना भेदभाव के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं हम सभी माता श्री मंगला एवं भोले जी महाराज जी के ऋणी हैं इस अवसर पर श्री अजेय कुमार जी ने भोले जी महाराज जी की दीर्घायु होने व स्वस्थ रहने की कामना भगवान बद्री विशाल से की व दर्जनों जरूरतमंदों को वस्त्र भी भेंट किए गए नगर पालिका स्कूल के बच्चों को पाठ्य पुस्तक सामग्री व मिष्ठान वितरण किया गया साथ ही कोटद्वार के कुष्ठ आश्रम में जाकर उत्तराखंड प्रभारी श्री पदमेन्द्र सिंह बिष्ट जी ने भी सभी को वस्त्र व मिष्ठान वितरित किए गए एक अन्य कार्यक्रम नगर निगम कोटद्वार कार्यालय में मेयर श्रीमती हेमलता नेगी जी व नगर उपायुक्त श्री किशन सिंह नेगी जी व गणमान्य सभासदो की उपस्थिति में केक काटकर महाराज श्री का जन्मोउत्सव मनाया गया व सभी को मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली जी, कांग्रेस नेता श्री प्रवेश रावत,श्रीमती अनीता आर्य,व्यापार सभा अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती सविता खंडूरी श्रीमती आशा,अविरल पंत, उमेश त्रिपाठी,विनोद गर्ग,समाजसेवी चांद मौला बख्श जी श्री पंकज भाटिया जीआदि गणमान्य उपस्थित रहे!!

