December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

दोगी पट्टी क्षेत्र में एस 0बी0आई0 बैंक की कनेक्टिविटी न होने के कारण स्थानीय जनता परेशान

1 min read

मुनी की रेती   : विगत 8 दिनों से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गुलर दोगी में कनेक्टिविटी ना होने से जनता काफी परेशान है बैंक से पैसों की निकासी ना होने या फिर जमा ना होने के कारण जनता परेशान हो रही है l

ज्ञात रहे गूलर दोगी में यह बैंक आसपास के 40से 50  गांव का एकमात्र बैंक है तथा कनेक्टिविटी ना होने के कारण सुदूरवर्ती इलाकों से आए ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा इस और शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है जबकि यह समस्या लगातार बनी रहती है और इस बार लगातार 8 दिनों से ही कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है कनेक्टिविटी ना होने का खामियाजा सुदूर क्षेत्र से आए ग्रामीण भुगत रहे हैं l

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुदूरवर्ती ग्रामीण लगभग 80 किलोमीटर दूर से वहां पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वहां पर कनेक्टिविटी नहीं है  जिसके कारण ग्रामीणों को बिना पैसा लिए तथा,बिना पैसा जमा किए ही वापस जाना पड़ता है l

बहुत सोचनीय विषय है कि भारतीय स्टेट बैंक कि अपने छोटे ब्रांचो को कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं करा पा रही है दोगी पट्टी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों लोयल, लोडसी,मुंडला, नाई, समन,पुरवाला, मिंडाथ,गंगलसी,बड़ीर, बेराईगांव, चमेली,पजेगांव,सिलकंडी,बांसकाटल, घेराधार , भार्गेड, जमोला क्यारा, मटियाली, मंजयारी, नोदुकाटल , शिवपुरी,ब्याशी, कौड़ियाला, माला शेरा,सिरासू से लोग पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचते हैं तो पता चलता है कि वहां पर कनेक्टिविटी नहीं है इसी उद्देश्य से मैं भी कल वहां पर गया था लेकिन वहां पर कनेक्टिविटी ना होने के कारण बैंक बंद पड़ा हुआ था।और उसमें कोई भी स्टाफ उपलब्ध नहीं थे पता चला कि स्टाफ व बैंक मैनेजर जी कार्यालय में मौजूद नहीं हैं और जनता वहां पर पैसे लेने आते हैं और वापस चली जाती है यह विगत 8 दिनों से चल रहा है शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन इसमें कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा रहे है

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पुंडीर ने  बैंक मैनेजर से कनेक्टिविटी के संबंध में फोन पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि हमने अपने हेड ऑफिस को मेल एव पत्र के माध्यम से शिकायत भेज चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है

सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पुंडीर का कहना है कि यदि  कनेक्टिविटी की समस्या पर बैंक जल्द से जल्द करवाई नही करता हैं तो दोगी छेत्र के जनता अपने खातों को अन्य बैंकों में शिफ्ट करने के लिए बाध्य हो जाएंगे और बैक के खिलाप आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा इसके लिए बैंक खुद ही जिमेदार होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News