December 24, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पीएनबी बैंक की देहरादून मंडल की 100वीं ब्रांच का वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उद्धाटन

1 min read

 

*ऋषिकेश 15 जुलाई।*

देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने देहरादून मंडल के छिद्दरवाला में अपनी 100वीं ब्रांच खोली। जिसका उद्धाटन वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रिबन काटकर किया।

शुक्रवार को बैंक की 100वीं शाखा का उद्धाटन कर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि देश का अग्रणी बैंक पंजाब नैशनल बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर रहा है, बैंक ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रगतिशील है और अधिक से अधिक बैंक की शाखाओं का विस्तार कर रहा है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो कि एक सराहनीय कार्य है।

उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक सीमांत क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से बैंक लोगो को लाभान्वित कर रहे है। कहा कि आज का समय डिजिटल ट्रांजैक्शन का है और भारत वर्तमान में तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, आज भारत में लगभग 40 प्रतिशत ट्रांजैक्शन डिजीटली हो रहा है।

उन्होने कहा कि आने वाले समय में ग्राहकों को और बेहतर बैंकिंग सेवा मिलेगी। कहा कि आज सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि जमा कर रही है जिससे बिचौलिए खत्म होते जा रहे है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है और दूरस्थ क्षेत्र में पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचा रही है।

बैंक के अचल प्रबंधक संजय कांडपाल ने बताया कि बैंक की 100वीं शाखा के छिद्दरवाला में खुलने से सभी गांवों को बेंकिंग सेवाएं प्राप्त होंगी। बचत व जमा राशि से जुड़े विभिन्न उत्पादों से लेकर कृषि ऋण, खुदरा लोन, स्वयं सेवा समूह स्थापना व उनको दिये जाने वाले लोन, ट्रैक्टर, जेसीबी के लोन आदि को यह शाखा जन साधारण करवाएगी। इससे क्षेत्र का असीमित विकास हो सकेगा।

इस मौके पर बैंक के अचल प्रबंधक संजय कांडपाल, देहरादून मंडल के प्रमुख यशपाल सिंह राजपूत, उप अचल प्रबंधक सुनील सखूजा, उप महाप्रबंधक सिद्धार्थ अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक प्रिय रंजन, छिद्दरवाला शाखा प्रबंधक गोपाल पोखरियाल, लीड बैंक अधिकारी देहरादून कुलवीर सिंह पांगती, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड़, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, व्यापार सभा छिद्दरवाला के अध्यक्ष धनराज रावत, पूर्व जिपंस रमन रांगड़, पूर्व जिपंस देवेंद्र नेगी, छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार थपलियाल, समा पंवार, सचिन पोखरियाल, विमला नैथानी, बगीचा सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News