जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल का पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया।
1 min read
सू.वि./टिहरी गढ़वाल/दिनांक 14 जुलाई, 2022
जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल का पदभार ग्रहण करने के साथ ही कोषागार डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया गया।
2016 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार इससे पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट तहसील गंगोलीहाट, सीडीओ पिथौरागढ़, सीडीओ हरिद्वार के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पूर्व सीडीओ टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ कोषधिकारी नमिता सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी, धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, कोषधिकारी विदुषी भट्ट, एटीओ अरविंद चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

