December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार सांय तहसील धनोल्टी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

1 min read

सू.वि./टिहरी/दिनांक 08 मई, 2022

जनपद में पर्यटकों की आवाजाही एवं पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार सांय तहसील धनोल्टी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
कैप्मटी फॉल की तर्ज पर चम्या फॉल का सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थित रूप से विकसित करने को लेकर जिलाधिकारी ने चम्या फॉल में पार्किंग एवं पहुंच मार्ग के कार्यों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणदाई संस्था को निर्देशित किया कि चम्या फॉल का सौंदर्यीकरण नेचुरल हो। निर्माणदाई संस्था को पहुंच मार्ग पर रेलिंग लगाने, फॉल में टाइल्स लगाने, पार्किंग और शौचालय को बढ़ाने, कैफेटेरिआ, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था आदि का कंपोनेंट वॉइस प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बंग्लो की कांडी में जीएमवीएन गेस्ट हाउस जो कि ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किया गया है और जिसको महिलाओं का समूह चला रहा है, का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला योजना में धनराशि प्रस्तावित कर गेस्ट हाउस में रेलिंग एवं रंग रोगन आदि कार्यों को करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गेस्ट हाउस के समीप स्टेडियम के संबंध में जानकारी ली जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि मिनी स्टेडियम हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है, जिसको दिखवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी को अपने गांव में देख महिलाएं काफी खुश और उत्साहित नजर आयी। जिलाधिकारी ने गेस्ट हाउस के बेहतर संचालन, व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के संबंध में उनसे जानकारी ली। उन्होंने ग्राम प्रधान सुंदर सिंह रावत के माध्यम से अवगत कराया कि गांव में अदरक, लहसुन सहित साग सब्जियां काफी मात्रा में उत्पादित की जाती है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अदरक, लहसुन का अचार बनाने की ट्रेनिंग देने, गांव में आटा की चक्की लगाने, सिलाई मशीनें देने तथा रिंगालीघाट गदेरा पर पैदल पुल बनवाने की मांग की। जिलाधिकारी द्वारा उनकी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम बंग्लो की कांडी में कमल रावत व सोहन सिंह रावत द्वारा संचालित मत्स्य पालन पोंड्स का निरीक्षण कर जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम धनौल्टी लक्ष्मी राज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला, ग्राम प्रधान
चम्या सरोज भंडारी, आर्किटेक्ट रुचि शर्मा, कंसलटेंट महेंद्र सिंह बिष्ट सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर द्वारा संयुक्त रुप से कैंपटी बाजार, केंपटी फॉल में विभिन्न आधारभूत व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने केंपटी फॉल में साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, भीड़ नियंत्रण, अतिक्रमण आदि की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य बनाकर ही कैंपटी को व्यवस्थित/ विकसित किया जा सकता है। कहा कि कैंपटी में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं अच्छी होगी तो पर्यटक की संख्या में इजाफा होगा और व्यापारी वर्ग को भी फायदा होगा। कहा कि चार धाम यात्रा के मध्य नजर जिला प्रशासन द्वारा कैंपटी में स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिलाधिकारी ने पार्किगं को लेकर एएमए जिंला पंचायत को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हित कर डीटीडीसी के माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिला पर्यटन अधिकारी को कैम्पटी में बने तालाबो की साफ सफाई के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने जीएमवीएन के मैगी प्वाईट में बने महिला शौचालयों, चेजिगं रूम की जानकारी ली। कैम्पटी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसएसपी ने सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त पीआरडी जवानों की मांग की ।
इस अवसर पर एसडीएम धनौल्टी लक्ष्मी राज चौहान, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, थानाध्यक्ष कैंपटी शांति प्रसाद चमोली सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Breaking News