व्यासी समीप एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
1 min readऋषिकेश: आज दिनांक 2/5/2022 को आज प्रातः चौकी व्यासी के समीप 1 किमी आगे एक ट्रक UK4CA 2466 अनियंत्रित होकर लगभग 25-30 मीटर खाई मे गिरने से दुघटनाग्रस्त। जिसमे मात्र ट्रक चालक ही था जो ट्रक से कूद गया, को हल्की चोट आई तथा 108 से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया।
नाम-सूरज पुत्र दिनेश लाल, निवासी ग्राम कोठियाल चैन ,चमोली गढवाल।

