January 2, 2026

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

जिलाधिकारी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में एक्स-रे मशीन का शुभारंभ*

1 min read

 

*ग्रामीण मरीजों को अब नहीं करना पड़ेगा दूरदराज के अस्पतालों का सफर*

 

*सूचना/पौड़ी/01 जनवरी 2026:* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में आज एक्स-रे मशीन का विधिवत शुभारंभ हो गया है। इस सुविधा के शुरू होने से अब क्षेत्रवासियों को दूर-दराज के अस्पतालों जैसी बड़ी संस्थाओं तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीण मरीजों और बुजुर्गों के लिए यह सुविधा राहत का बड़ा संदेश लेकर आई है।

स्थानीय लोग इस सुविधा से खुश दिखाई दिए।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि अब स्थानीय लोगों को गंभीर जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस एक्स-रे मशीन के संचालन से मरीजों का समय और खर्च दोनों बचेगा। पहले लोग एक्स-रे और अन्य जांच के लिए दूरदराज के अस्पतालों का रुख करते थे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर अब यह सुविधा सीधे चाकीसैंण में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मशीन की नियमित निगरानी की जाएगा, ताकि मरीजों को सुरक्षित और बेहतर सेवा मिल सके। उन्होंने कहा कि चाकीसैंण स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन की स्थापना राज्य सरकार की ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार योजनाओं का हिस्सा है। इस कदम से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधा, सुलभता और समय की बचत सुनिश्चित होगी।

 

एक्स-रे मशीन शुरू होने से क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सरकार का आभार व्यक्त किय है। उनका कहना है कि अब गंभीर जांच के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

 

इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक रविकांत उनियाल, एक्सरे टेक्नीशियन सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

You may have missed

Breaking News