December 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

राज्य स्वतंत्रता राज्य सैनानी मंच की बैठक में स्वर्गीय प्रेम सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया

1 min read

 

मुनि की रेती, उत्तराखण्ड राज्य सैनानी मंच की बैठक में स्वर्गीय प्रेम सिंह नेगी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख शौक प्रकट किया गया।

आज मधुवन आश्रम में मंच की बैठक में पिछली कार्यवाही को सर्वसम्मति से पास किया गया।साथ ही मंच के कार्यालय ओर आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिये आपसी चर्चा की गई किन्तु मंच के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल ने बैठक में प्रयाप्त सदस्य संख्या बल ना होने के कारण उक्त विषयक आगामी बैठक में निर्णय लिए जाने पर सहमति प्रदान की गई।उन्होंने कहा कि जल्द ही मंच की अगली बैठक महासचिव नरेंद्र मैठाणी तय कर सदस्यों को अवगत कराएंगे । उक्त दोनों विषय महत्वपूर्ण है जिन्हें सामूहिक निर्णय से ही कार्यरूप दिया जाना है।

बैठक में मंच के वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना कर 2 मिनट का मौन रखकर पुष्पांजली अर्पित की गई। बैठक में सरंक्षक भारत भूषण कुकरेती, जगदीश उनियाल, विनोद बड़थ्वाल, दिलावर बिष्ट,राजीव पंवार, गुरुप्रसाद रनाकोटी, विनोद कुड़ियाल, धनेश कोठारी आदि मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष शैलेश सेमवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।बैठक का संचालन नरेंद्र मैठाणी ने किया।

You may have missed

Breaking News