December 22, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कैबिनेट मंत्री तथा चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने गुरुवार को जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता कर विकासखण्ड बीरोंखाल के अंतर्गत माँ कालिंका मंदिर में 06 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/04 दिसंबर,2025:*

कैबिनेट मंत्री तथा चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने गुरुवार को जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता कर विकासखण्ड बीरोंखाल के अंतर्गत माँ कालिंका मंदिर में 06 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

 

कैबिनेट मंत्री ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा सुनिश्चित करने पर विशेष बल देते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, पेयजल, स्वच्छता तथा मोटर मार्गों को सुचारू रखने की व्यवस्था करने को कहा।

 

इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को पौड़ी, रामनगर, कोटद्वार, धूमाकोट, बैजरो सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के लिए बसों की पर्याप्त एवं सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के मेले में शामिल हो सकें।।

 

इसी क्रम में उन्होंने गजल्ड गांव में गुलदार के हमले में स्वर्गीय राजेंद्र नौटियाल की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि सरकार हर संभव सहायता के साथ परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने वन्यजीव हमलों की रोकथाम और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की।

 

You may have missed

Breaking News