October 6, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने आज नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बन रही इंटर लॉक टाइल्स सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया

1 min read

 

 

ऋषिकेश, 5 अक्टूबर 2025

 

ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने आज नगर क्षेत्र स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बन रही इंटर लॉक टाइल्स सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति, कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों का गहन परीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. अग्रवाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता, उचित मोटाई और समुचित ढलान का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि आने वाले समय में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की मूल आधारशिला होती हैं। इस कारण उन्होंने निर्माण कार्य में मानक गुणवत्ता बनाए रखने और समयबद्ध पूर्णता के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , जिला मंत्री सुमित पंवार , महामंत्री नितिन सक्सेना , राजेंद्र बिजलवान ,बृजमोहन मनोडी, राकेश परचा,पवन गोयल , शिवम टुटेजा ,पार्षद पुष्कर बंगवाल ,रोहित राम , पीयूष कुमायी लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता राकेश चौहान , कनिष्ठ अभियंता एस पी सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Breaking News