राधिका को रेड क्रॉस सोसाइटी ने वितरित की ज़रूरी सामग्री
1 min read
जनपद में एक भावुक पल उस समय सामने आया जब बालिका राधिका ने अपनी शिक्षा जारी रखने के लिये जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया से मदद की गुहार लगाई। आर्थिक तंगी और पारिवारिक संकट के चलते राधिका की पढ़ाई रुकने की स्थिति में थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत उसकी पढ़ाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
इस पहल के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी भी राधिका की मदद के लिए आगे आई। सोसाइटी के सचिव केशर सिंह असवाल ने बताया कि राधिका को संस्था की ओर से किचन सेट और कंबल उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद लोगों की हरसंभव मदद करने के लिये सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि आगे भी राधिका की सहायता की जाएगी।