नगर निगम ऋषिकेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया
1 min read
ऋषिकेश : दिनांक 14 मार्च 2022 में मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के निर्देश के क्रम मे नगर निगम ऋषिकेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु
यू ,एन, डी ,पी, द्वारा नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में एक विशाल कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें नगर निगम ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं एवं बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ऋषिकेश के ब्रांड एंबेस्डर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज मौजूद रहे l
कार्यालय के समस्त अनुभवों के पटल प्रभारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यशाला में यू,एन,डी,पी द्वारा प्लास्टिक से हो रहे दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया एवं प्लास्टिक के स्थान पर अन्य विकल्पों पर भी जानकारी दी गई और विचार किया गया जिससे प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बन सके कार्यशाला में आए हुए अतिथियों ने भी अपने अपने विचार रखें
इस अवसर पर कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाएं जाने चाहिए तथा हम सभी को संकल्प लेकर अपने अपने स्तर पर अपने घर से ही प्लास्टिक मुक्त के लिए घर से ही पहल करनी चाहिए प्लास्टिक को हटाने के लिए हमें अपनी दिनचर्या में प्लास्टिक हटाओ अभियान को जोड़ना पड़ेगा और सबको निस्वार्थ भाव से इस मुहिम का साथ देना पड़ेगा तभी हम अपने शहर गांव कस्बों को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं यही हमारा संकल्प होना चाहिए
कार्यशाला के उपरांत यू ,एन,डी,पी टीम से, श्री अयान व फील्ड बैक फाउंडेशन टीम से श्री अजीत तिवारी, मो0 ज़ैदी कु0 सपना श्री अमित, आदि लोग उपस्थित रहे
यू ,एन,डी,पी द्वारा नगर आयुक्त ऋषिकेश श्री गिरीश चंद्र गुरवंत जी नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई एवं समस्त अनुभागों में पानी की व्यवस्था हेतु कार्यशाला में पहुंचे सभी अतिथियों एवं अधिकारियों को पानी की व्यवस्था हेतु घड़े उपलब्ध कराए गए l

