विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती के घोटालों की एसआईटी(SIT) सीबीआई(CBI) जांच की मांग हेतु सुराज सेवा दल एक दिवसीय सांकेतिक धरना
1 min read
देहरादून : विधानसभा में बैक डोर से हुई भर्ती के घोटालों की एसआईटी(SIT) सीबीआई(CBI) जांच की मांग हेतु सुराज सेवा दल के पदाधिकारियों का अध्यक्ष रमेश जोशी की अगुवाई मैं दिनांक 20 अप्रैल 2022 को एक दिवसीय सांकेतिक धरना होगा!
सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा इस प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एवं उत्तराखंड को बचाने के लिए भ्रष्टाचार पर चोट करनी जरूरी है जिसे हेतु सुराज सेवा दल एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है l

