November 5, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष संतुलन बनाने के लिए विश्व हिंदू आर्थिक सम्मेलन का आयोजन हुआ 

1 min read

 

अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने बताया कि विश्व हिंदू आर्थिक सम्मेलन (डब्ल्यूएचईएफ) 2025 में भाग लिया, जो वर्तमान में एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में 2-3 अगस्त 2025 को आयोजित किया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने बताया कि *डब्ल्यूएचईएफ का उद्देश्य*: धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के संतुलन को बढ़ावा देना है, जिससे विश्व शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो सके तथा*धर्म मूलम् अर्थ*: अर्थ की जड़ धर्म है, और जब हम धर्म के मार्ग पर चलते हैं, तो अर्थ की प्राप्ति होती है।

अवधूत स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन का उद्देश्य*अर्थ मूलम् राष्ट्र*: यानि राष्ट्र की जड़ अर्थ है, और जब अर्थ मजबूत होता है, तो राष्ट्र भी मजबूत होता है तथा *राष्ट्र मूलम् विश्व*: विश्व की जड़ राष्ट्र है, और जब राष्ट्र मजबूत होते हैं, तो विश्व शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

स्वामी समर्पणानंद सरस्वती आजकल विश्व भ्रमण यात्रा पर हैं, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, अमेरिका, कनाडा, लातविया, बेल्जियम, पुर्तगाल, जर्मनी और स्कॉटलैंड जैसे देशों का दौरा करेंगे।

स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने बताया कि डब्ल्यूएचईएफ में आध्यात्मिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक प्रयास है तथा विश्व हिंदू आर्थिक सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक हिंदू समुदाय के बीच आर्थिक विकास और सहयोग को बढ़ावा देना है, साथ ही सांस्कृतिक पहचान और धर्मिक मूल्यों के महत्व पर जोर देना है।

 

You may have missed

Breaking News