परम पूज्य साकेत वासी श्री 108 स्वामी केशव दास महाराज (भैरन्ट बाबा) की छठवी पुण्यतिथि मनाई गई
1 min read
आज दिनांक 17 अप्रैल रविवार 2022 को भैरन्ट बाबा आश्रम ब्रह्मपुरी तपोवन में बड़ी धूमधाम के साथ परम पूज्य साकेत वासी श्री 108 स्वामी केशव दास महाराज (भैरन्ट बाबा) की छठवी पुण्यतिथि संत श्री महंत महामंडलेश्वर की अगुवाई में बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई
आज ब्रह्मपुरी तपोवन स्थित गोपाल कुटी (भैरन्ट बाबा आश्रम) मैं साकेत वासी अटल बिहारी वाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के बाल सखा साकेत वासी भैरन्ट बाबा छठवी पुण्यतिथि बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने बताया कि आज प्रातकाल भैरन्ट बाबा की प्रतिमा का पूजन व अभिषेक ऋषि कुमारों द्वारा कराया गया साथ ही रामचरित मानस का पाठ साथ ही यज्ञ हवन आए हुए सभी भक्तों ने अपनी-अपनी आहुतियां डाली
इस अवसर पर सभी महामंडलेश्वर श्री महंतों ने भैरन्ट बाबा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके उत्तराधिकारी अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज ने कहा कि भैरन्ट बाबा का सादा जीवन हमेशा मां गंगा को समर्पित करते हुए दीन दुखियों की निर्धनों की सहायता करते हुए उनका सादा जीवन हमेशा दूसरों की सहायता के लिए ही जैसे बना हो उनका हमेशा गौ , गंगा ,गायत्री को ही उन्होंने अपना मूल मंत्र बनाकर लोगों के कष्टों को दूर किया हमेशा बाबा जंगलों में रहना पसंद करते थे संत बताते हैं कि साक्षात सरस्वती मां उनके कंठ में बैठकर उनकी बातों या भविष्यवाणी को सिद्ध करती थी बाबा जो भी भविष्यवाणी करते थे वह सत्य साबित होती थी उसका उदाहरण उनके बाल सका साकेत वासी अटल बिहारी वाजपेई को उन्होंने अपने समय में ही बोल दिया थाकी तू एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बनेगा
समय आने पर अटल बिहारी वाजपेई की बात सत्य साबित हुई बाल सखा उनके आश्रम पहुंच कर आंखों में आंसू आ गए जब बात सत्य साबित हुई तो बाबा ने उन्हें गले लगा कर उन्हें आशीर्वाद दिया संत की वाणी कभी खाली नहीं जाती वह कुछ ना कुछ आशीर्वाद जरूर देती है
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें कृष्णायन गौ रक्षा शाला के स्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने भी बताया कि भैरन्ट बाबा नै अपनी मृत्यु का भी उन्होंने पहले ही सभी संतो को जाकर बता दिया था कि मैं अब यह शरीर छोड़ कर चला जाऊंगा साथ ही उन्होंने पहले से अपनी क्रिया कर्म का भी पूरा इंतजाम कर रखा था सारी व्यवस्थाएं करके पहले से ही निर्धारित करी हुई थी जैसे मानो यमराज स्वयं आकर महाराज श्री को ले जाने आ रहे हो इतना भैरन्ट बाबा को अपनी वाणी में विश्वास था तत्पश्चात महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने आए हुए सभी संतों महंतों महामंडलेश्वर का भक्तों से पुष्पा हार उत्तरी उड़ा कर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर ऋषिकेश नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता मंमगाई ने भी समाधि स्थल पहुंचकर भैरन्ट बाबा की मूर्ति पर पुष्प हार पहनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता ममंगाई
महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज , महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज महाराज ,महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज ,तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी पवन दास, महंत अमर दास स्वामी सर्वेश्वर दास ,स्वामी शंकर दास ,राजन दास, श्याम चरण दास ( लाल बाबा) विष्णु दास, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महंत स्वामी चक्रपाणि ,महावीर दास , बिंद्राबन दास महाराज ललिता मित्तल बलवंत हरिओम खत्री अमित खत्री अभिषेक शर्मा गुरविंदर सलूजा आदि संत उपस्थित थे

