September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सभी चिन्हित आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं निराकरण किया जायेगा :सुभाष बडथ्वाल

1 min read

 

उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मंच, मुनि की रेती द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष बडथ्वाल का स्वागत समारोह मुनि की रेती में आयोजित किया गया। मंच की ओर से मधुबन आश्रम मुनि की रेती में आयोजित सम्मान समारोह में अध्यक्ष श्री शैलेश सेमवाल महासचिव नरेंद्र मैठाणी एवं विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रवीर पोखरियाल द्वारा आंदोलन कार्यों की ओर से सुभाष बड़थ्वाल का शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि सुभाष बडथ्वाल  ने उपस्थित चिन्हित आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री  पुष्कर धामी के समक्ष प्रदेश के सभी चिन्हित आंदोलनकारियों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराया गया है। उन्होंने आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए रोजगार परक उपाय अपनाने के सुझाव दिए हैं और कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सुझावों पर संज्ञान लेकर कार्य करने की सहमति प्रदान की है।

 

राज्य निर्माण सेनानी मंच द्वारा एक ज्ञापन एवं मांग पत्र भी सौंपा गया जिसमें राज्य आंदोलनकारियों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने एवं एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में विशेष सुविधा प्रदान करने की मांग सहित अन्य सुझाव दिए गए हैं। मंच के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल ने 10% क्षैतिज आरक्षण को सभी विभागों में शीघ्र लागू करने एवं पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के रिजल्ट उक्त आधार पर जारी करने की मांग की है।

 

इस अवसर पर तपोवन ढाल वाला मुनि की रेती क्षेत्र के चार दर्जन से अधिक आंदोलनकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन मंच के महासचिव नरेंद्र मैठाणी ने किया नलिन भट्ट भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य,,गौपाल चौहान,संरक्षक सुरेश चंद्र चौहान, भगवान सिंह रावत, मनोज पवार, संजय कुड़ियाल, केदार राणा, अशोक क्रेजी, श्रीमती सरस्वती जोशी, योगेश बहुगुणा, उपेन्द्र उनियाल, राजेश डोभाल,मुकुल ध्यानी, दिलावर बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Breaking News