September 14, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश स्थित राजकीय मौनपालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल के कार्यालय का विधिवत उद्धाटन किया।

1 min read

ऋषिकेश , कृषि एवं उद्यान मंत्री ग्णेश जोशी ने मंगलवार कोऋषिकेश स्थित हनुमंतपुरम गंगा नगर में राजकीयमौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल के कार्यालय का विधिवत उद्धाटन किया। उन्होंने ‘एकपेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक फलदारपौथे का रोपण भी किया। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष बनाए गए गिरीश डोभाल बहुत पुराने स्वयंसेवक हैं। वास्तव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मौनपालन किसानों के लिए आय बढ़ाने का एक सशक्तमाध्यम बन रहा है। शहद और इसके सह-उत्पादोंसे जहां कास्तकारों को अतिरिक्त आमदनी हो रहीहै, वहीं पर- परागण के माध्यम से बागवानी फसलोंकी उत्पादकता और गुणवत्ता में भी उल्लेखनीयवृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रथानमंत्री नरेंद्रमोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मेंकिसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य सेमौनपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहाउत्तराखंड का 65 प्रतिशत से अधिक वनाच्छादित होने के कारण यहां मौनपालन की असीम संभावनाएं हैं।

 

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मौनपालनकिसानों के लिए आय बढ़ाने का एक सशतक्तमाध्यम बन रहा है। शहद और इसके सह-उत्पादोंसे जहां कास्तकारों को अतिरिक्त आमदनी हो रहीहै, वहीं पर-परागण के माध्यम से बागवानी फसलोंकी उत्पादकता और गुणवत्ता में भी उल्लेखनीयवृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रथानमंत्री नरेंद्रमोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मेंकिसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य सेमौनपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उत्तराखंड का 65 प्रतिशत से अधिक भूभागवनाच्छादित होने के कारण यहां मौनपालन कीअपार संभावनाएं हैं। यह केवल शहद उत्पादन तकसीमित नहीं है, बल्कि यह कृषि उत्पादकता को भीबढ़ाता है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरउत्पन्न करता है।

 

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री द्वाराप्रदेश की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु लगभग रुपये3.800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान करनेपर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान औरप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया। कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान मेंउत्तराखंड में लगभग ৪000 मधुमक्खी पालक,95000 कॉलोनियों का संचालन कर रहे हैं, जिससे1900 टन वार्षिक शहद उत्पादन हो रहा है।बदरीनाथ के वन तुलसी का शहद सबसे महंगा है जिस की डिमांड हम पूरी नहीं कर पा रहे है। मौन परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष गिरीश डोभाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए, नरेंद्र मोदी जी के मधु ग्राम के सपने को साकार करने की बात कहीं और उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे शहद उत्पादन को आर्थिकी का नया आधार बताया।

You may have missed

Breaking News