September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

कार्य में लापरवाही बरतने पर एएमए जिला पंचायत और अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिया कारण बताओ नोटिस

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 05 जुलाई, 2025:*

 

*कांवड़ मेले की तैयारियों पर डीएम ने जताई सख़्ती, समर्पण के साथ कार्य करने के दिये निर्दे

 

*कांवड़ मेले से पहले डीएम ने कसी नकेल, हर विभाग को सौंपी जिम्मेदारी*

 

*कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिये एसपीओ को जारी किये ड्यूटी कार्ड*

 

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने पर अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करें।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग से श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी की निगरानी की जानकारी लेते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा निगरानी निरंतर जारी रहे। बाघखाल से नीलकंठ पैदल मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था के लिये वन विभाग, उरेड़ा और जिला पंचायत को क्षेत्र बांटकर अपने अपने क्षेत्रों में पर्याप्त सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि शौचालयों की संख्या और उनमें पानी की व्यवस्था की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने लोनिवि को नीलकंठ मार्ग पर जगह-जगह पड़े मलबे को हटाने व जल संस्थान को मंदिर परिसर के बाहर तक पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कहा कि रविवार तक पानी की आपूर्ति हर हाल में सुचारू हो जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के दौरान एम्बुलेंस और आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा कंट्रोल रूम पूरी तरह क्रियाशील हो और आवश्यकतानुसार जेसीबी मशीनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करें। जिलाधिकारी ने वन विभाग को पैदल मार्ग की सफाई व्यवस्था हेतु 15 दिनों के पर्यावरण मित्रों की तैनात और वन कर्मियों को गश्त करने निर्देश दिये। नगर पंचायत जोंक को कूड़ा निस्तारण, पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति तथा लाइटिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को घाटों के आसपास डबल बैरिकेडिंग करने और उपजिलाधिकारी को घाटों की सघन चेकिंग के निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी होटलों और दुकानों की नियमित जांच करें। होटलों में रेट लिस्ट चस्पा हो और गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नीलकंठ स्थित पार्किंग स्थल में मोबाइल शौचालयों स्थापित करने और तीन गार्बेज वेन की व्यवस्था करने के निर्देश जिला पंचायत को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि गौशाला में गौवंश को छुड़वाने और खुले में कूड़ा न दिखे, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को 7 जुलाई तक किसी आपदा अथवा एक्सीडेंट की दशा में संपूर्ण कंटीजेंसी प्लान तथा एसओपी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं पुलिस विभाग द्वारा स्पेशल पुलिस ऑफिसरों को भी ड्यूटी कार्ड वितरित किये गये। एसपीओ द्वारा कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जायेगा।

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल व रेखा आर्य, सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Breaking News