नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया
1 min read
नगर कांग्रेस मुनि की रेती ढालवाला के तत्वाधान मेंभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर राज्य की आम जनता का मजाक उड़ाते हुए अर्नगल बयान बाजी की जा रही है जो की गंभीर चिंता का विषय है, किसी के विरोध स्वरूप नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का और भाजपा सरकार का 14 बीघा सब्जी मंडी पुल पर पुतला दहन किया गया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई ।
जिसमें पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने अपने वक्तव्य में कहा कि बीजेपी के बड़े बड़े नेता आजकल गंदी भाषा का प्रयोग कर रहे है जो कि कदापि उचित नहीं है उन्होंने उत्तराखंड में हो रहे दुर्घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए जांच की मांग की ताकि भविष्य में फिर कोई दुर्घटना न हो पाए ।। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर खारोला, महासचिव मनोज शर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल रावत, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट, शभासद गजेंद्र सजवान, समाजसेवी अजय रमोला, सभासद विनोद सकलानी, सुरेंद्र भंडारी,प्रदीप बिष्ट, दयाल सिंह भंडारी, गब्बर सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।