September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

उत्तरराखण्ड राज्य सेनानी सेना ने पालिका परिषद अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट कर नगर समस्याओं के समाधान की मांग की

1 min read

 

मुनि की रेती, राज्य सेनानी मंच मुनि की रेती -ढालवाला ने आज नगर की समस्याओं, पेंशन ओर 10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण को लेकर पालिका परिषद हाल में बैठक की जिसमें नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को बतौर मुख्य अथिति आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया।
आज बैठक में पूर्व पास प्रस्ताव का वाचन महासचिव नरेन्द्र मैठाणी ने किया जिसको सर्व सम्मति ने अनुमोदन कर पुष्टि की गयी।बैठक में सरकार द्वारा राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को दी जाने वाली पेंशन, 10 प्रतिशत क्षेतिज्ञ आरक्षण में किन किन नियमो ओर दस्तावेज को पूर्ण कर जिला मुख्यालय या उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपने पत्र जमा कर दे इस सम्बंध में मंच के अध्यक्ष शैलेश सेमवाल ने व्यापक स्तर पर जानकारी देते हुई अपने दस्तावेज समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मंच के महासचिव नरेंद्र मैठाणी ने मंच के सदस्यों का परिचय सभी सदस्यों को कराकर उनके दायित्वों को भी अवगत कराया।
बैठक में पालिका अध्यक्ष का सम्मान कर उन्हें नगर की समस्याओं और जनहित में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन मंच ने दिया और उनसे मंच की गतिविधियों को जन जन पहुँचाने के लिये एक कार्यालय की मांग की जिसके लिये पालिका अध्यक्ष ने फिलहाल कार्यालय उपलब्ध होने तक पालिका हाल में बैठक किये जाने की घोषणा की जिसकी मंच के सदस्यों ने हर्षित करतल ध्वनि से स्वागत किया।बैठक में सभी सदस्यों ने आपसी विचार रखे और प्राथमिकता के आधार पर जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य किये जाने पर बल दिया।नीलम बिजल्वाण ने सभी से नगर के विकास और जनसमस्याओं के त्वरित निदान के लिये सहयोग किये जाने का आग्रह किया।अतिक्रमण नगर के लिये नासूर बनकर उभर रहा है मंच ने इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की ।इस सबन्ध में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में शैलेश सेमवाल, नरेंद्र मैठाणी, मनोज द्विवेदी, जे पी कुड़ियाल, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, भारत भूषण कुकरेती, राजेश डोभाल, विनोद बड़थ्वाल, जगदीश उनियाल, सरस्वती जोशी, सरोज कुकरेती आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Breaking News