September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत योग सत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

1 min read

 

*सूचना/पौड़ी/ 14 जून, 2025:*

समाज कल्याण विभाग पौड़ी एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय पौड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आज वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर (गढ़वाल) में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं हेतु योग सत्र एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग अनुदेशक डॉ. विपुल प्रकाश एवं सुनीता चौहान द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक किया गया तथा नियमित योग अभ्यास को जीवन में अपनाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया एवं योग के लाभों को समझा गया।

 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को योगा टी-शर्ट एवं योगा मैट वितरित किये गये ताकि वे नियमित योग करने के लिए प्रेरित हो सकें। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग भी की गयी, जिससे वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।

कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा योग के प्रति सजग करने की दिशा में जागरूक किया गया।

 

इस अवसर पर अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, जिला योग नोडल अधिकारी डॉ. अनुज लोहान, उत्तराखंड बहूद्देशीय वित्त विकास निगम से श्री धर्मेंद्र टम्टा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी (प्रभारी) डॉ. अंजू अग्रवाल, चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक, डॉ. कविता, फार्मेसी अधिकारी आरती भंडारी सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

Breaking News