September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

पार्क की शीलापट हटाई गई,नगर पालिका अध्यक्ष के संज्ञान में नहीं

1 min read

शीशम झाड़ी स्थित एक पार्क को खुर्द-बुर्द करने की तैयारी चल रही है ? इसके पीछे किसका हाथ है, वार्ड नंबर 4 में गंगा किनारे नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा एक पार्क का निर्माण किया गया ताकि गंगा किनारे टहलने वाले व अन्य पर्यटक  इस पार्क का लाभ उठा सके , किन्तु क्षेत्र की जनता को लाभ देने के बजाय पार्क को खुर्द-बुर्द कर लाभ खुद लेना चाहते हैं,अभी ऐसा प्रतीत हो रहा है।

जब संदर्भ में जब नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण से  जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है अर्थात नगर पालिका अध्यक्ष को बिना संज्ञान लिए किसके द्वारा यह कार्रवाई की गई ,यह बड़ा सवाल खड़ा करता है ,?
इस बाबत क्षेत्र के वार्ड सदस्य बृजेश गिरी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि इस पार्क को खुर्द करने की साजिश चल रही है। यदि ऐसा हुआ तो स्थानीय जनता इसका विरोध करेंगी ।
उनका कहना है कि पार्क का आज तक जनता को समर्पित नहीं हो पाया ,लेकिन उद्घाटन की शिलापट पूर्व में ही लगा दी गई, जिसे गायब भी करवा दिया गया ।

Breaking News