December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

युवक की मृत्यु पर प्रशासन ने शुरू किया त्वरित राहत व पुनर्वास*

1 min read

*कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल

 

*पौड़ी, सूचना, 12 जून 2025:*

8 जून की रात्रि को जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-534 (गुमखाल से सतपुली मार्ग) पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान पोकलेन मशीन के ऑपरेटर द्वारा युवक श्री सुमन देवरानी (उम्र 31 वर्ष, निवासी भैरगाँव, नौसीन) की मशीन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी थी। जिलाधिकारी द्वारा घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मृतक के आश्रितों को शीघ्र सहायता एवं पुनर्वास प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

 

मृतक के पुत्र आरव (उम्र 05 वर्ष) को समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान किये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, द्वारीखाल को आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही, जिला परिवीक्षा अधिकारी द्वारा प्रकरण को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जनपद पौड़ी के पोर्टल पर पंजीकृत कर लिया गया है। जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार के निर्देशन में चाइल्डलाइन टीम द्वारा मृतक के आश्रितों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज संकलन की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, जिससे पात्र बालक को यथाशीघ्र योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

 

मृतक की पत्नी श्रीमती पूजा देवी (उम्र 32 वर्ष) को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु भी प्रयास प्रारंभ कर दिये गए हैं। इस संबंध में एडीओ समाज कल्याण, द्वारीखाल को निर्देशित किया गया है कि वे विधवा पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को एकत्रित कर जिला परिवीक्षा कार्यालय, पौड़ी गढ़वाल में शीघ्र प्रस्तुत करें, जिससे योजना की लाभ प्रक्रिया संपन्न करायी जा सके।

 

इसके अलावा प्रभावित परिजन श्रीमती पूजा देवी को मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

 

जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रभावित परिवार को सभी राहत एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ यथाशीघ्र प्रदान किया जाय।

 

You may have missed

Breaking News