September 17, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने चिकित्सा प्रति पूर्ति बिलों का* *भुगतान न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया

1 min read

 

*सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखंड के रूडकी में नलकूप उपखंड-3rd जिलेदारी कार्यालय के सभागार में सम्बन्धित सदस्यों की आम बैठक विरेन्द्र सिंह कृषाली की अध्यक्षता में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृषाली ने कहा कि सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन उत्तराखण्ड के अपने सदस्यों के लिए जिन्दगी के साथ व जिन्दगी के बाद भी सेवा करता है।गोल्डन कार्ड धारक पेन्शनरों की समस्याओ के लिए संगठन दिन-रात मेहनत से कार्य कर रहा है। माह जनवरी 2025 से* *चिकित्सा प्रति पूर्ति बिलों का* *भुगतान न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कैंसर जैसी गम्भीर बीमारियों के प्रकरणों का निस्तारण प्राधिकरण में वरियताक्रम में करने की मांग करता है। शीघ्र ही राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण में जाकर संगठन का प्रतिनिधि मंडल वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर सदस्यों के हितों के अनुरूप कार्यवाही करेगा।*

*35 हजार पेंशनर्रों के पुनः गोल्डन कार्ड बनवाने के लिये संगठन पुरजोर प्रयास करेगा तथा मा० मुख्यमंत्री जी का हिमालयन अस्पताल,कैलाश अस्पताल,इन्द्रेश अस्पताल व ग्राफिक ऐरा में मोल्डन कार्ड की सेवा को पुनः बहाल करने का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। रूड़की शाखा का त्रैवार्षिक अधिवेशन अगस्त 25 में होने की पूरी तैयारी की जा रहीं है इसके लिए प्रदेश संगठन की ओर से विजय सिंह सैनी संयोजक, कृष्ण दत्त चौहान सह-संयोजक व अमर सिंह सैनी सह संयोजक नियुक्त किये।इनके साथ 7 सदस्य समिति भी गठित की जो अधिविशन की तैयारी करेंगे।*

*बैठक का संचालन शूरवीर सिंह चौहन ने किया। बैठक को हृद‌यराम सेमवाल,धर्म सिह चौहान,जब‌र सिंह पंवार,आरु एस०विरोरिया, विजय सिह सैनी व कृष्णदत्त चौहान ने सम्बोधित किया।बैठक में जय कुमार, सलीम अहमद, संसार सैनी, बब्बू सिह,श्याम सिंह, मदन सैनी, सुखपाल सिंह, अमरसिंह, विनोद, सुन्दरलाल,साधू एम तौहीद अमीन ऋषिपाल सैनी,तौहीद,सुक्कड सैनी आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।*

 

Breaking News