December 23, 2025

JMG News

No.1 news portal of Uttarakhand

न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल ने अपने पैतृक गांव पहुंचकर बहुद्देश्यीय शिविर में किया प्रतिभाग*

1 min read

 

*सामूहिक रूप से योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों को किया प्रोत्साहित*

 

*पौड़ी, सूचना, 08 जून 2025:* उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल तहसील पौड़ी क्षेत्रांतर्गत अपने पैतृक गांव श्रीकोट पहुँचे। उन्होंने गांव पहुँचकर कुल देवता के मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर परिसर में फल व छायादार पौधों का रोपण किया। इसके उपरांत उन्होंने श्रीकोट में आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में प्रतिभाग किया।

 

रविवार को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति द्वारा उनके पैतृक गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्थानीय परंपराओं के तहत ढोल-नगाड़ों व पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी व लाभ दिये जाने के उद्देश्य से लगाये गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने गांव के सभी सेवारत व सेवानिवृतों को रिवर्स माइग्रेशन के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बंजर खेतों पर व्यापक स्तर पर फलदार प्रजाति के पौध का रोपण कर उद्यानीकरण को आजीविका का साधन बनाएं।

 

गांव से पलायन कर चुके लोगों को उनकी भूमि के बारे जानकारी मिल सके, इस हेतु उन्होंने राजस्व विभाग को सर्वे करने के निर्देश दिये हैं। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ लेने में आसानी हो सके, इस हेतु उन्होंने गांव के पंचायत भवन पर सभी विभागीय योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी के साथ संबंधित योजनाओं के आवेदन संबंधी वेबसाइट व अधिकारियों के संपर्क नम्बर को शामिल करते हुए एक बोर्ड या होर्डिंग लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा गांव में स्ट्रीट लाइट, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, पुलिस चौकी खुलवाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।

 

इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामोत्थान परियोजना, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, पंचायती राज जैसे विभागों तथा वित्तीय साक्षरता हेतु एसबीआई की तरफ से लगाये स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अजय चौधरी, सीजेएम लक्ष्मण सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, सीओ त्रिवेंद्र सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. वीके यादव, जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पांडेय, बीडीओ पाबौ धूम सिंह कोहली, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, ग्राम प्रधान श्रीकोट राजेन्द्र थपलियाल सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

 

You may have missed

Breaking News