गुरु के प्रति समर्पित भाव रखकर ,अपनी शिक्षा ग्रहण करना ही बच्चों का मूल मंत्र है :एसo एनo बाबुलकर
1 min readऋषिकेश : आज बैसाखी के पावन पर्व पर ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों की संख्या में निर्धन बच्चों को विद्यालय की शिक्षा सामग्री स्कूल ड्रेस खाद्य सामग्री बच्चों को वितरण की गई.l
इस अवसर पर ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में आज कार्यक्रम में पहुंचे महाधिवक्ता एस 0 एन 0बाबुलकर नैनीताल उच्च न्यायालय उत्तराखंड शासन के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने पुष्प हार उत्तरीय पहनाकर मुख्य अतिथि एसएन बाबुलकर को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया l
संस्था के अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने बताया कि स्कूल की स्थापना 14 सितंबर 2018 को संत महात्माओं महामंडलेश्वर के द्वारा भूमि पूजन कर स्कूल का शुभारंभ किया गया था आज ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप से तृतीय क्लास तक बच्चों को उच्च शिक्षा दी जा रही है आज स्कूल में बच्चों की संख्या डेढ़ सौ बच्चे शिक्षा निशुल्क ग्रहण कर रहे हैं जिसमें की बच्चों के शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी डॉक्टरों द्वारा ध्यान रखा जाता है स्कूल में बच्चों को ग्रीष्मकालीन शीतकालीन ड्रेस भी स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से दी जाती है बच्चों को ज्ञान करतार आश्रम की ओर से देसी गायों से निकले दूध को बच्चों को दिया जाता है साथ ही समय-समय पर प्रतिदिन बच्चों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है l
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएन बाबुलकर ने कहा कि मैं आज शीशम झाड़ी स्थित ज्ञान कतार पब्लिक स्कूल में आकर धन्य हो गया जहां की इन निर्धन बच्चों को स्कूल द्वारा शिक्षा दीक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का टीचरों द्वारा अध्ययन अध्यापन कराया जा रहा है आज के परिवेश में जिस प्रकार हम सभी अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में व्यस्त रह कर भी समाज में ऐसा कार्य शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में नहीं कर पाते वही आज गुरविंदर सलूजा जी द्वारा निशुल्क ज्ञान कतार पब्लिक स्कूल स्थापित कर उन्होंने मील का पत्थर साबित होगा तथा आनेेेे वाले समय में अपने क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करेंगे बच्चों को आदर्श बनने का गुण बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने गुरु के प्रति समर्पण भाव रखकर अपनी शिक्षा ग्रहण करें यही बच्चों आप का मूल मंत्र है l
इस अवसर अभिषेक शर्मा ,प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता उनियाल ,श्रीमती नमिता सलूजा ,रमाकांत भारद्वाज ब्रह्मदत्त शर्मा ,एसपी अग्रवाल ,दिनेश मुद्गल सुधा जोशी किरण सुशीला बबीता रुचि यशोदा प्रीति अनुराधा ,बबली ,अभिषेक शर्मा: शरद पवार ,सपना कात्याल ,दीप्ति पवार ,दीपक दरगन, हरीश भट्ट आदि लोग उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने किया l