आलीशान आवास, किंतु आवास हेतु पट्टे की भूमि आवंटित, बना रहे हैं होटल
1 min readमुनि की रेती : आरoटीoआई कार्यकर्ता अनिल बहुखंडी ने मुख्य सचिव राजस्व विभाग उत्तराखंड एक पत्र भेजकर एक आवासीय भूमि जिस पर होटल निर्माण किया जा रहा कहा गया है कि जिस व्यक्ति को पट्टा आवास हेतु आवंटित किया गया था वह करोड़पति है तथा आलीशान आवास का मालिका है अनिल बहुखंडी ने सारे मामले पर निष्पक्ष जांच की मांग की है
बहुखंडी का कहना है कि एक आवासीय पट्टा जो कि सन 1994 में सते सिंह राणा के नाम से आवंटित किया गया जो कि नगर पालिका मुनि की रेती से लक्ष्मण झुला मार्ग पर है। चूकि पट्टा धारक एक सक्षम व्यक्ति है और उनका आलीशान भवन भजनगढ,कैलाश में पहले से ही है।ऐसे में उनको आवासीय पट्टा देना अपने आप में आश्चर्य का विषय है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इस पट्टे को अपनी पहुंच और गलत तथ्यों के आधार पर लिया गया था।1994 से लेकर विगत कुछ माह तक यह भूमि खाली थी।जिस पर उनके द्वारा अब लगभग 28 वर्ष पश्चात एक भव्य होटल का निर्माण करवाया जा रहा है।
मुख्य सचिव को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि जांच प्रभावित हो चूंकि पट्टाधारक संपन्न एवं राजनेतिक पहुंच वाला व्यक्ति है।तो निश्चित ही जांच प्रभावित करवाने के लिये अपनी पहुंच और धनबल का इस्तेमाल करेंगे इसीलिए बिना दवाब के जांच निष्पक्ष करेंगे ।
अनिल बहुखंडी ने अपने पत्र में कहा हैै कि जब पट्टााधारक ने उपरोक्त भूमि का उपयोग नहीं किया है तो यह पट्टा निरस्त क्यों नहीं किया गया । उन्होंने आरोप लगायाा है लगाया कि पट्टा धारक उपरोक्तत भूमि किस नियम के तहत दी गई और यदि जिस समय पर उपरोक्त पट्टा आवंटित किया गया क्या ये गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में थे या भूमिहीन की श्रेणी में थे। उन्होंने कहाा कि इतने वर्षों तक इनके द्वारा भूमि का उपयोग ना करने का कारण स्पष्ट् किया जाए उन्होंने आरोप लगाया कि गलत तथ्यों से सरकारी संपत्ति लेना गम्भीर प्रकरण है।जिस पर सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये ।क्योकी पट्टाधारक संपन्न वयक्ति है।
उन्होंनेेे अपने पत्र मुख्य सचिव राजस्व से मांंग की ह सभी तथ्यों को जाचकर पट्टा निरस्त कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की की मांग की है