श्रीनगर क्षेत्र में तीन सदस्यीय समिति ने विभिन्न बुक स्टोर/डिपो की गुणवत्ता एवं मूल्य नियंत्रण के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया।
1 min read*सूचना/पौड़ी/ 30 मार्च, 2025:*
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में श्रीनगर क्षेत्र में तीन सदस्यीय समिति ने विभिन्न बुक स्टोर/डिपो की गुणवत्ता एवं मूल्य नियंत्रण के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया।
समिति में दीपक भंडारी, नायब तहसीलदार श्रीनगर, अश्वनी रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू विकास पंवार, राजस्व उप निरीक्षक तहसील श्रीनगर के शामिल हैं। उन्होंने आदर्श पुस्तक भण्डार, सरस्वती पुस्तक भण्डार, आशीष बुक डिपो, भण्डारी बुक स्टोर, श्रीनगर व श्री बुक बाजार श्रीनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति ने बुक स्टोरों में पुस्तकों की गुणवत्ता और निर्धारित मूल्य जांचे।